Advertisement
Advertisement
Advertisement

Eng vs NZ: महान पर पड़ा जवान भारी, 23 साल के मैटी पॉट्स का पहला शिकार बने केन विलियमसन

Eng vs NZ: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैटी पॉट्स (Matty Potts) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपने डेब्यू मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का विकेट लिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 02, 2022 • 16:53 PM
Cricket Image for Eng Vs Nz Matty Potts To Kane Williamson Caught By Ben Foakes
Cricket Image for Eng Vs Nz Matty Potts To Kane Williamson Caught By Ben Foakes (England vs New Zealand)
Advertisement

England vs New Zealand, 1st Test: इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने मैदान पर पहले ही दिन रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एशेज में लुटने और फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को शुरू में ही चारों खाने चित्त कर दिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में युवा गेंदबाज मैटी पॉट्स (Matty Potts) ने अपने पहले ही ओवर में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को निपटा दिया।

मैटी पॉट्स ने फॉक्स के हाथों विलियमसन को कैच आउट करवाया। केन विलियमसन युवा गेंदबाज को खेलने में पूरी तरह से चूक गए थे एक पल के लिए ऐसा लगा कि जैसे उन्हें पता था कि गेंद को खेलने में उनसे गलती हो गई थी। मैटी पॉट्स ने ऑफस्ंटप के बाहर फुल गेंद फेंकी और विलियमसन गच्चा खा गए।

Trending


इस विकेट को लेने के बाद पॉट्स का रिएक्शन देखने लायक था। मैटी पॉट्स ने बहुत तेजी से छलांग लगाई और अपने साथियों से गले मिले। कोहनी की चोट से वापसी के बाद से ही केन विलियमसन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में चूकते आ रहे हैं। वहीं उनके अलावा बाकी टॉप ऑर्डर भी ध्वस्त नजर आया।

वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। केन विलियमसन का ये फैसला एकदम गलत साबित हुआ और एक के बाद एक उनके टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज पवेलियन चलते बने। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने महज  12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। मैटी पॉट्स के अलावा जेम्स एंडरसन के खाते में 2 और स्टुअर्ट ब्रॉड के खाते में 1 विकेट आया।


Cricket Scorecard

Advertisement