England vs New Zealand, 1st Test: इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने मैदान पर पहले ही दिन रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एशेज में लुटने और फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को शुरू में ही चारों खाने चित्त कर दिया। इंग्लैंड के लिए इस मैच में युवा गेंदबाज मैटी पॉट्स (Matty Potts) ने अपने पहले ही ओवर में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को निपटा दिया।
मैटी पॉट्स ने फॉक्स के हाथों विलियमसन को कैच आउट करवाया। केन विलियमसन युवा गेंदबाज को खेलने में पूरी तरह से चूक गए थे एक पल के लिए ऐसा लगा कि जैसे उन्हें पता था कि गेंद को खेलने में उनसे गलती हो गई थी। मैटी पॉट्स ने ऑफस्ंटप के बाहर फुल गेंद फेंकी और विलियमसन गच्चा खा गए।
इस विकेट को लेने के बाद पॉट्स का रिएक्शन देखने लायक था। मैटी पॉट्स ने बहुत तेजी से छलांग लगाई और अपने साथियों से गले मिले। कोहनी की चोट से वापसी के बाद से ही केन विलियमसन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में चूकते आ रहे हैं। वहीं उनके अलावा बाकी टॉप ऑर्डर भी ध्वस्त नजर आया।
The stuff dreams are made of!
— England Cricket (@englandcricket) June 2, 2022
Match Centre: https://t.co/kwXrUr13uJ
#ENGvNZ | @MattyJPotts pic.twitter.com/5AQnLog2sR