Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs AUS: इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC रैंकिंग में नंबर 1 टी-20 टीम बनने की जंग, जानें पूरा समीकरण

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (8 सितंबर) को साउथैम्पटन में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2020 • 15:57 PM
England and Australia in shoot-out for No 1 Ranking in final T20 International
England and Australia in shoot-out for No 1 Ranking in final T20 International (Twitter)
Advertisement

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (8 सितंबर) को साउथैम्पटन में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 टीम बनेगी। 

मेजबान इंग्लैंड ने पहले दो टी-20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही वह फिलहाल टी-20 रैकिंग में पहले नंबर पर काबिज है। फिलहाल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त रूप से 273 पॉइंट्स हैं। इसलिए इस मुकाबले को जीतने वाली टीम नंबर 1 रैंकिंग पक्की कर लेगी। 

Trending


इस सीरीज की शुरूआत से पहले इंग्लैंड की टीम रैंकिंग दूसरे नंबर पर थी और लगाताक दो जीत के साथ वह टॉप पर पहुंची। तीसरे मैच में अगर इंग्लैंड जीत हासिल कर लेती है तो वह वनडे के बाद टी-20 रैकिंग में नंबर पर अपनी जगह मजबूत कर लेगी। 

बता दें कि इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में जॉस बटलर की धमाकेदार पारी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

टी-20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैच की सीरीज भी खेली जानी है। जिसका पहला मैच 11 सितंबर को, दूसरा 13 सितंबर और तीसरा और आखिरी वनडे 16 सितंबर को होगा। सभी मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाएंगे। 


Cricket Scorecard

Advertisement