जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स औऱ सैम कुरेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के 231 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवरों में 207 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30.4 ओवर पर 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन था। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उलटफेर करते हुए अगले 63 रनों में पूरी टीम को समेट दिया और हार के जबड़े से जीत छीन ली।
आर्चर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 37 रन के कुल स्कोर पर डेविड वॉर्नर (6) और मार्कस स्टोइनिस (9) पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान एरॉन फिंच ने मार्नस लाबुशाने के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। फिंच ने 105 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन, वहीं लाबुशाने ने 59 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 48 रन बनाए।