6 जून, कार्डिफ (CRICKETNMORE)। कार्डिफ में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के 311 रन का पीछा करने उतरी किवी टीम केवल 223 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से से सिर्फ केन विलियमसन ने अच्छी पारी खेली और 87 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा न्यूजीलैंड के तरफ से रॉस टेलर 39 और रॉस टेलर 27 रन बना सके। इंग्लैंड के गेंदबाजों में बॉल को 2 विकेट, मार्क वुड़ को 1, लियाम प्लंकेट को 4, बेन स्टोक्स 1 और साथ ही आदिल रशिद 2 विकेट लेने में सफल रहे। स्कोरकार्ड हिन्दी में
इससे पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 311 रनों का लक्ष्य रखा है। सोफिया गरडस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 310 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में जोए रूट, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की अर्धशतकीय पारियों का योगदान रहा।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप