जॉनी बेयरस्टो के धमाकेदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 6 विकेट से रौंदा
ब्रिस्टल, 15 मई (CRICKETNMORE)| विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी।इस जीत के साथ ही मेजबान टीम...
पांचवें विकेट के लिए इमाम और आसिफ अली के बीच 123 रनों की बड़ी सोझदारी हुई। अली ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं इमाम उल हक ने 97 गेंदों में अपनी छठा वनडे शतक जड़ा।
अली को 52 के निजी स्कोर पर वोक्स ने आउट किया, लेकिन तब तक वह पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचा चुके थे। अंतिम ओवरों में इमाद वसीम (22) और हसन अली (नाबाद 18) ने तेजी से रन बनाते हुए अपनी टीम को 358 तक पहुंचा दिया।
Trending
मेजबान टीम की ओर से वोक्स को चार और टॉम कुरेन को दो विकेट मिले। प्लंकेट और डेविड विली ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर में 159 रन जोड़े। रॉय 55 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए।
रॉय के जाने के बाद बेयरस्टो ने तेजी से रन बनाए और 74 गेंद में शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक है।
दूसरे विकेट के लिए बेयरस्टो ने जोए रूट के साथ मिलकर 75 रन जोड़े। बेयरस्टो को वसीम ने अपना शकार बनाया। रूट भी जल्द ही 43 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए, लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (37) और मोइन अली (नाबाद 46) ने मेजबान टीम की पारी को लड़खड़ाने नहीं दिया।
कप्तान इयोन मॉर्गन 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान के लिए वसीम, जुनैद खान और फहीम अशर्रफ को एक-एक विकेट मिला।