Advertisement

SL vs ENG: इंग्लैंड ने एकमात्र टी-20 में श्रीलंका को 30 रन से हराया,ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

28 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। जो डेनली की बेहतरीन गेंदबाजी और जेसन रॉय के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 30 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड 188 रनों के

Advertisement
Joe Denly
Joe Denly (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2018 • 09:26 AM

28 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। जो डेनली की बेहतरीन गेंदबाजी और जेसन रॉय के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 30 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2018 • 09:26 AM

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरो में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Trending

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही और उनसे पहले दो विकेट सिर्फ 16 रनों पर ही गंवा दिए। कप्तान थिसारा परेरा ने 31 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 57 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम की हार टालने की कोशिश की,लेकिन नाकाम रहे। उनके अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। 

इंग्लैंड के लिए जो डेनली ने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा आदिल रशीद ने 3, क्रिस जॉर्डन ने 2 और लियाम प्लंकेट ने 1 विकेट चटकाया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और 36 गेंदों में 4 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा,अमिला अपोंसो ने दो-दो, वहीं इसुरु उदाना,लक्षन संदाकन और धनंजया डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया। 
 

Advertisement

Advertisement