आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्रारंभिक 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की वर्ल्ड कप स्क्वाड में हैरी ब्रूक का नाम शामिल नहीं है जिससे सभी फैंस और एक्सपर्ट्स काफी हैरान हुए हैं। ब्रूक एक आक्रमक बल्लेबाज हैं, जिस वजह से उनका इंग्लिश टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल ना होना किसी को भी रास नहीं आया है, लेकिन अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे कहीं ना कहीं ब्रूक को राहत की सांस मिलेगी।
दरअसल, इंग्लिश कैप्टन ने यह साफ कर दिया है कि अभी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में बदलाव किया जा सकता है। इसमें समय है ऐसे में ब्रूक के लिए भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे फिलहाल बंद नहीं हुए हैं।
बटलर बोले, 'हम सभी जानते हैं कि हैरी ब्रूक एक शानदार खिलाड़ी है और हमने पिछली रात देखा कि वह क्या कर सकते हैं (द हंड्रेड में 41 गेंदों में शतक)। ऐसा नहीं है कि जो उसने किया यह कोई आश्चर्य की बात है हम जानते हैं कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है। लेकिन वह इस समय दुर्भाग्यशाली है जो इस समय उस टीम में नहीं है।'