भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 106 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच जीत लिया। इस मैच में हारने के बाद इंग्लिश क्रिकेट टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है।
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले वापिस अबू धाबी जाने का फैसला किया है। इस फैसले को जानने के बाद ज्यादातर फैंस हैरान हैं लेकिन इस दौरे पर आने से पहले भी इंग्लिश टीम ने कई बार फैंस को हैरान किया है। क्योंकि दूसरा टेस्ट मैच चौथे ही दिन खत्म हो गया और तीसरा टेस्ट शुरू होने में अभी 10 दिन का समय है इसलिए इंग्लिश टीम ने अबू धाबी में जाकर ब्रेक लेने का फैसला किया है।
इससे पहले भी इंग्लिश टीम ने अबू धाबी में ही रहकर भारत दौरे की तैयारी की थी ऐसे में हो सकता है कि इंग्लिश खिलाड़ी अपनी अगली रणनीति बनाने के लिए भी अबू धाबी ही जा रहे हैं।