श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, इस खिलाड़ी को मिली एलिस्टर कुक की जगह
22 सितंबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में सरे के अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को टीम में शामिल किया गया है।
22 सितंबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में सरे के अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा जो डेनली और ओली स्टोन को भी पहली बार टीम में मौका मिला है।
बर्न्स को घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह बनाई है। वह टीम में एलिस्टर कुक की जगह इंग्लैंड की पारी की शुरूआत करने उतरेंगे।
Trending
वहीं साल 2009 में इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले डेनली 9 साल बाद टीम में लौटे हैं। वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका के साथ-साथ मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए इग्लैंड टीम
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपरक), रोरी बर्न्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेली, केटन जेनिंग्स, जैक लीच, ओली पोप, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स