IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI की घोषणा, 690 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर
भारत के खिलाफ होने गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर और एक तेज
टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। एंडरसन इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, उनके नाम 690 विकेट दर्ज हैं। प्लेइंग इलेवन में इकलौते स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं। ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
England go with one seamer for first test. First time since 1962
Team for 1st Test:
1. Zak Crawley
2. Ben Duckett
3. Ollie Pope
4. Joe Root
5. Jonny Bairstow
6. Ben Stokes (C)
7. Ben Foakes
8. Rehan Ahmed
9. Tom Hartley
10. Mark Wood
11. Jack LeachTrending
— Nick Hoult (@NHoultCricket) January 24, 2024
बता दें कि एंडरसन का भारत के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों देशों के बीच टेस्ट में एंडरसन ने सबसे ज्यादा 139 विकेट लिए हैं। हालांकि इसमें भारत में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 34 विकेट लिए हैं।
Three Spinners In England's XI For The First Test!#ENGvIND #INDvENG #England #JamesAnderson pic.twitter.com/UpYv9k5gSl
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 24, 2024
ओली पोप, बेन फोक्स, रेहान अहमद और जैक लीच की वापसी हुई है। जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में हुए इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
स्पिन शोएब बशीर इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। क्योंकि वह वीजा के मसले के चलते यूएई से वापस इंग्लैंड लौट गए है।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।