IND vs ENG: कोहली एंड कंपनी पर भारी पड़ी जोस बटलर की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने ली 2-1 की बढ़त
मैन आफ द मैच जोस बटलर (नाबाद 83) के करियर की बेस्ट पारी के दम पर इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया। इस
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खरा रही और टीम पहले छह ओवर के पॉवरप्ले में 24 रन ही बना पाई और तीन विकेट भी गंवा बैठी। इन तीन विकेटों में लोकेश राहुल (0) लगातार दूसरी बार अपना खाता नहीं खोल पाए जबकि इस मैच में वापसी करने वाले रोहित शर्मा (15) और पिछले मैच में अपने डेब्यू में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन (4) के विकेट शामिल थे।
इसके बाद कप्तान और ऋषभ पंत (25) ने चौथे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की। पंत अपने साथी कोहली के गलत कॉल के कारण दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौके लगाए।
Trending
We Witnessed Two Masterclass Today!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 16, 2021
Well Played Virat Kohli & Jos Buttler
.
.#INDvsENG #englandcricket #english #eoinmorgan #josbuttler #indiancricket #teamindia #viratkohli pic.twitter.com/LiAqfAk3Ob
पंत के आउट होने के बाद पिछले मैच के अर्धशतकधारी श्रेयस अययर (9) इस बार असफल रहे और जल्दी आउट हो गए। इसके बाद हालांकि कोहली और हार्दिक पंडया (17) ने छठे विकेट के लिए केवल 35 गेंदों पर 70 रन जोड़कर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
कोहली ने अपने करियर का 27वां और लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 46 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाए। पंडया ने 15 गेंदों पर दो छक्के लगाए। भारत ने अंतिम 10 ओवर में 101 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने चार ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा क्रिस जॉर्डन को दो सफलता मिली।