ENG vs PAK,दूसरा टेस्ट: 10 साल बाद पाकिस्तान को सीरीज हराने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, जानें संभावित XI
साउथैम्पटन, 12 अगस्त | इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से यहां के एजेस बाउल पर शुरू होगा जहां मेहमान टीम सीरीज बराबर करने और मेजबान टीम सीरीज हथियाने
वहीं पाकिस्तान को निश्चित तौर पर पहले टेस्ट मैच की गलतियों से सीखना होगा। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया था लेकिन दूसरी पारी में टीम मेहमान टीम जोस बटलर और क्रिस वोक्स को नहीं निपटा सकी जिसके कारण उसे हार मिली।
हार के बाद कप्तान अजहर अली की कप्तानी का काफी आलोचना हुई थी। कोच मिस्बाह उल हक ने भी इस बात को माना था कि सिर्फ एक दिन खराब होने के कारण टीम मैच हार गई।
Trending
पाकिस्तान के लिए जरूरी है कि वह अपने खेल में निरंतरात रखे और हाथ आए मौकों को भुनाए। बल्लेबाजी में पिछले मैच में शान मसूद, बाबर आजम का बल्ला चला था लेकिन कोई और बल्लेबाज ज्यादा प्रभावित नहीं किया था। बाकी बल्लेबाजों को भी समय पर रन करने होंगे।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव हो सकता है। इंगलैंड में स्टोक्स की जगह जैक क्रॉले और पाकिस्तान की टीम में शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका मिल सकता है।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब़ॉड, रोरी बर्न्स , जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले,ओली पोप, डॉम सिब्ले, क्रिस वोक्स।
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद,यासिर शाह।