बेन स्टोक्स ने कॉपी किया जैक ग्रीलिश का आइकॉनिक सेलिब्रेशन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर सिटी के फुटबॉलर जैक ग्रीलिश का आइकॉनिक सेलिब्रेशन कॉपी करके फैंस का दिल जीत लिया है। उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी में मैनचेस्टर सिटी के स्टार फुटबॉलर जैक ग्रीलिश के आइकॉनिक सेलिब्रेशन की कॉप करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की। बेन स्टोक्स ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ये भी लिखा कि ये सेलिब्रेशन जैक ग्रीलिश द्वारा इंस्पायर है।
स्टोक्स अपनी इस इंस्टा स्टोरी में आसमान की ओर दोनों हाथ उठाए हुए देखे जा सकते हैं। वहीं, स्टोक्स की इस स्टोरी को देखकर जैक ग्रीलिश भी खुद को ना रोक पाए और उन्होंने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्टोक्स की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'इसे देखना पसंद है।' इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन दोनों को टैग करते हुए इस सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है।
Trending
वहीं, अगर वापस से क्रिकेट पर बात करें तो स्टोक्स इस समय एशेज सीरीज में इंग्लैंड का नेतृत्व करने की तैयारी कर रहे हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार 16 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। दूसरी ओर, मैनचेस्टर सिटी ने हाल ही में यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में इंटर मिलान को 1-0 से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। सिटी की ट्रॉफी परेड के दौरान एक बस के ऊपर ग्रीलिश का शर्टलेस जश्न वायरल हो गया और ये फैंस को काफी पसंद भी आया।
Jack Grealish Ben Stokes
— England Cricket (@englandcricket) June 14, 2023
See you in the Hollies on Friday, @JackGrealish #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/j2LetKXGcM
स्टोक्स ने एशेज से पहले हुंकार भरते हुए कहा है कि उनकी टीम उसी तरह से खेलेगी जैसे वो बाकी टीमों के खिलाफ खेलते आए हैं। उनके लिए कुछ भी नहीं बदलेगा। उन्होंने एशेज के पहले टेस्ट से पहले बीबीसी को बताया, "कुछ भी बदलने वाला नहीं है क्योंकि हमें इसके साथ अविश्वसनीय सफलता मिली है। अगर हम पिछले 12 महीनों में कुछ भी बदलना चाहते हैं क्योंकि हम एशेज सीरीज खेलने जा रहे हैं तो पिछले 12 महीनों में हमने जो भी किया वो पूरी तरह से व्यर्थ हो जाएगा।"