Advertisement

एशेज ना जीत पाने से नाराज हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन,देश के पिचों को लेकर दिया बड़ा बयान

लंदन, 11 सितम्बर | दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि इंग्लैंड में मौजूद पिचें घरेलू टीम के खिलाड़ियों के लिए और अधिक मददगार होनी चाहिए। इंग्लैंड की टीम करीब दो दशक में पहली बार घर में प्रतिशष्ठित

Advertisement
James Anderson
James Anderson (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2019 • 03:16 PM

हालांकि, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के दमदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड को सीरीज हारने से बचा लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2019 • 03:16 PM

'क्रिकइंफो' ने एंडरसन के हवाले से बताया, "मैं समझता हूं कि हमारी पिचों ने आस्ट्रेलिया की टीम को ज्यादा मदद पहुंचाई। मैं पिचों पर ज्यादा घास देखना चाहता था क्योंकि यहां इसी तरह की पिचें होती हैं। लैंकशायर में सारी टिकटें बिक रही हों तो आपको फ्लैक पिच बनानी पड़ती है, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए यह बहुत दुखद है।"

Trending

एंडरसन ने कहा, "आस्ट्रेलिया में हमें जो पिचें देखने को मिलती हैं वो मेजबान टीम के अनुकूल होती है। वे यहां आए और उन्हें वैसी ही पिचें मिली जैसा कि वह चाहते थे। मुझे यह सही नहीं लगता। पिछले साल भारत के खिलाफ हमें सही पिचें मिली। एक देश के रूप में हमें इसका लाभ उठाना चाहिए क्योंकि जब आप आस्ट्रेलिया, भारत या श्रीलंका जाते हैं तो वह अपने मुताबिक पिच बनाते हैं।"

एंडरसन चोट के कारण पहले मैच के बाद ही सीरीज से बाहर हो गए थे। आस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल, 2-1 से आगे चल रही है।
 

Advertisement


Advertisement