Advertisement

क्रिस गेल ने तूफानी शतक में जड़े 10 छक्के, बन गया एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का WORLD RECORD

11 सितंबर,नई दिल्ली: जमैका तलावाहस और सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के बीच वॉर्नर पार्क में खेले गए सीपीएल 2019 के मुकाबले में जमकर रनों की बरसात हुई। दोनों पारियों मे मिलकर कुल 483 रन बनाए। जमैका के 241 रनों के

Advertisement
Chris Gayle
Chris Gayle (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2019 • 01:55 PM

11 सितंबर,नई दिल्ली: जमैका तलावाहस और सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के बीच वॉर्नर पार्क में खेले गए सीपीएल 2019 के मुकाबले में जमकर रनों की बरसात हुई। दोनों पारियों मे मिलकर कुल 483 रन बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2019 • 01:55 PM

जमैका के 241 रनों के जवाब में सैंट किट्स की टीम ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। टी-20 के इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया जीत का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

Trending

साथ ही इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 37 छक्के लगे, जो किसी एक टी-20 मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इसमें से 10 छक्के सिर्फ क्रिस गेल ने ही जड़े। वहीं चैडविक वॉल्टन ने 8 , एविन लुईस ने 6, लॉरी इवांस ने 4, डेवोन थॉमस ने 3, आंद्रे रसेल और फैबियन एलन ने 2-2, वहीं शमार स्प्रिंगर और शमर ब्रूक्स ने 1-1 छक्का जड़ा। 

इस मुकाबले में क्रिस गेल ने अपने टी-20 करियर का 22वां शतक भी जड़ा। 62 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 7 चौकों और 10 छक्के जड़े।

 

As many as 37 sixes were hit during the CPL game between Jamaica Tallawahs and St Kitts & Nevis Patriots; the joint-most in any Twenty20 game.

The 2018 APL T20 game between Balkh Legends and Kabul Zwanan also recorded 37 sixes. #CPL2019 #SKNPvJT

— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) September 11, 2019

Advertisement

Advertisement