Advertisement

Evin lewis

CPL 2024: एविन लुईस और काइल मेयर्स के 192 रन गए बेकार, 24 पर 4 विकेट गवाकर भी सेंट लूसिया को मिली धम
Image Source: CPL Via Getty Images
Advertisement

CPL 2024: एविन लुईस और काइल मेयर्स के 192 रन गए बेकार, 24 पर 4 विकेट गवाकर भी सेंट लूसिया को मिली धमाकेदार जीत

By Saurabh Sharma September 02, 2024 • 10:01 AM View: 609

एविन लुईस (Evin Lewis) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) की तूफानी पारियों के बावजूद भी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को सोमवार (2 सितंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबिय़न प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सेंट लूसिया का सीजन का यह पहला मुकाबला था, वहीं सेंट किट्स की तीन मैच में दूसरी हार मिली है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज लुईस ने इस सीजन का पहला शतक जड़ते हुए 54 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे मेयर्स ने 62 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 92 रन की पारी खेली। 

Advertisement

Related Cricket News on Evin lewis