नीदरलैंड और पाकिस्तान दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी शुरूआत 31 मई से होगी। नए कप्तान निकोलस पूरन की अगुआई वाली इस टीम में जेसन होल्डर, शिमरोन हेटमायर और एविन लुईस शामिल नहीं है। वहीं जेडन सील्स,शेरमोन लुईस और कीसी कार्टी के रूप में तीन नए चेहरों को मौका मिला है।
हेटमायर को पहले बच्चे के जन्म के चलते ब्रेक दिया गया है। वहीं एविन लुईस को खराब फिटनेस के चलते मौका नहीं मिला है और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। यह तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2022 में अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। हेटमायर फिलहाल बायो-बबल से बाहर हैं।
वेस्टइंडीज फिलहाल अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की रेस में नहीं है। टीम सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है और उसे पिछली तीन वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें उसे घर में आयरलैंड के हाथों 2-1 के अंतर से हार मिली। अगर वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में सीधा क्वालीफाई नहीं कर पाती तो उसे क्वालीफायर खेलने होंगे।