Rovman Powell Record: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने गुरुवार, 06 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले (NZ vs WI 2nd T20) में 16 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एविन लुईस (Evin Lewis) को एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ऑकलैंड टी20 में रोवमैन पॉवेल ने अपनी 45 रनों की इनिंग में 6 छक्के ठोके। खास बात ये है कि इसी के साथ अब वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 137 छक्के पूरे कर चुके हैं और एविन लुईस को पछाड़कर वेस्टइंडीज के लिए टी20I में दूसरे सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जान लें कि उन्होंने 104 टी20 मैचों की 92 इनिंग में 137 छक्के लगाकर ये कारनामा किया है। वहीं एविन लुईस जो कि इस खास लिस्ट में अब तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं, उन्होंने 65 मैचों की 64 इनिंग में 136 छक्के ठोके।