X close
X close

Rovman powell

Cricket Image for नन्हे बच्चे को बचाने के लिए रोवमैन पॉवेल ने लगा दी जान, खत्म हो सकता था क्रिकेट कर
Rovman Powell

नन्हे बच्चे को बचाने के लिए रोवमैन पॉवेल ने लगा दी जान, खत्म हो सकता था क्रिकेट करियर; देखें VIDEO

By Nishant Rawat March 28, 2023 • 09:53 AM View: 1037

Rovman Powell Video: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में खेला गया था जिसमें रनों का अंबार लगा। इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो शतक देखने को मिले। पहले जॉनसन चार्ल्स (118 रन 46 गेंद) ने तूफानी शतकीय पारी खेली और फिर क्विंटन डी कॉक (100 रन 44 गेंद) ने साउथ अफ्रीका के लिए शतक ठोक दिया। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर क्रिकेट फैंस के बीच कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल के लिए इज्जत काफी बढ़ चुकी है।

रोवमैन पॉवेल ने फील्डिंग के दौरान सभी का दिल जीता। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी के दौरान क्विंटन डी कॉक ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला था। यहां गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी जिसे रोकने के लिए पॉवेल ने तेजी से दौड़ लगाई। जब गेंद बाउंड्री रोप के करीब पहुंची तब यह घटना घटी।

Related Cricket News on Rovman powell