Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Rovman powell

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I में डेविड वॉर्नर तोड़ सकते है रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I में डेविड वॉर्नर तोड़ सकते है रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

By Nitesh Pratap February 12, 2024 • 22:06 PM View: 496

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) क्रीज पर कदम रखेंगे तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। वॉर्नर सबसे छोटे प्रारूप में 3000 रन पूरे करने से केवल 14 रन दूर है। कल वो वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कर सकते है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। 

वॉर्नर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने 108 टी20 इंटरनेशनल पारियों में ये आंकड़ा छुआ था। वहीं विराट कोहली सबसे तेज 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 81 पारियों में ऐसा किया है। एरोन फिंच ने 98 पारियों में 3000 रन पूरे किए, जबकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने इस प्रारूप में अपनी 101वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। यदि वॉर्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी गेम में 36 रन बनाने में कामयाब हो जाते है तो वह फिंच के बाद 3000 रन बनाने वाले दूसरे और कुल मिलाकर सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Related Cricket News on Rovman powell

Advertisement