Rovman Powell Bangladesh vs West Indies 1st T20I: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार (27 अक्टूबबर) को चटगांव के एमए अजीज स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
पॉवेल ने अभी तक खेले गए 99 मैचकी 87 पारियों में 1925 रन बनाए हैं। वह अगर इस मैच में 75 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे औऱ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह मुकाम सिर्फ पूर्व बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हासिल किया है, जिनके नाम 106 मैच की 97 पारियों में 2275 रन दर्ज हैं।
बता दें कि पॉवेल ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच जुलाई 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे।