Rovman Powell Record: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला (WI vs AUS 1st T20I) सोमवार, 21 जुलाई को सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम, जमैका में खेला जाएगा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के स्टार ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) अपने बैट से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर महान कैरेबियन बैटर क्रिस गेल (Chris Gayle) को पछाड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज की टी20 टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि 95 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 26.40 की औसत और 142.36 की स्ट्राइक रेट से 1875 टी20 रन बना चुके हैं।
यहां से अगर रोवमैन पॉवेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका टी20 मैच में सिर्फ 25 रनों की पारी भी खेलते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 1900 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ क्रिस गेल को पछाड़ते हुए वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।