Most T20I Runs For West Indies: वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (27 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान उन्होंने यह मुकाम हासिल कियआ। पहले तीन मैच में सिर्फ 22 रन बनाने वाले पॉवेल ने इस मैच में थोड़ी फॉर्म में वापसी की। पॉवेल ने 22 गेंदों में 28 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े।
पॉवेल के अब 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 87 पारियों में में 25.66 की औसत और 141 की स्ट्राईक रेट से 1925 रन हो गए हैं, जिसमें एक शतक और नौ अर्धसतक शामिल हैं। वहीं गेल के नाम 79 मैच की 75 पारियों में 27.92 की औसत और 137.50 की स्ट्राईक रेट से 1899 रन दर्ज है। गेल ने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।