New Zealand vs West Indies 1st T20I: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के पास बुधवार (5 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाले पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 11.45 बजे से शुरू होगा।
पॉवेल ने अभी तक खेले गए 102 मैच की 90 पारियों में 1977 रन बनाए हैं। वह अगर इस मैच में 23 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे औऱ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह मुकाम सिर्फ पूर्व बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हासिल किया है, जिनके नाम 106 मैच की 97 पारियों में 2275 रन दर्ज हैं।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में पॉवेल ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 3 पारियों में उन्होंने 52 रन बनाए, जिसमें बेस्ट स्कोर 44 रन रहा।।