Rovman Powell Record: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के टूर पर है जहां उन्हें भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2027 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले चार मैचों की टी20 सीरीज (SA vs WI T20 Series) खेलनी है। गौरतलब है कि इसी सीरीज में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। उनके पास निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के दो महारिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 32 वर्षीय रोवमैन पॉवेल अब तक वेस्टइंडीज के लिए 107 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसकी 94 पारियों में उन्होंने 25.85 औसत और 142.32 की स्ट्राइक रेट से 2068 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 14 पारियों में गेंदबाज़ी करके 5 विकेट भी लिए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए T20I में सर्वाधिक रन: यहां से अगर रोवमैन पॉवेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 सीरीज में अपनी बैटिंग से धमाल मचाकर 208 रन जोड़ते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 2278 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ निकोलस पूरन को पछाड़कर वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि फिलहाल इस रिकॉर्ड लिस्ट में निकोलस पूरन (106 मैचों की 97 पारियों में 2275 रन) पहले और रोवमैन पॉवेल (107 मैचों की 94 पारियों में 2068 रन) दूसरे पायदान पर हैं।