वेस्टइंडीज ने जेसन होल्डर के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मैच में 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है लेकिन तीसरे मैच से पहले कैरेबियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उनके बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
पॉवेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज के दौरान लगी कलाई की चोट से उबरने में नाकाम रहे जिसके कारण वो पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने पुष्टि की है कि 32 वर्षीय पॉवेल के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी की घोषणा नहीं की जाएगी।
पॉवेल को 26 जुलाई को सेंट किट्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी-20 मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में चोट लग गई थी। इस घटना के कारण उन्हें उस सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच से बाहर बैठना पड़ा और वो 31 जुलाई को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में पाकिस्तान के खिलाफ पहले और दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाए।