West Indies vs Bangladesh 1st T20 Highlights: एम.ए. अजीज स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 16 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप और रोवमैन पॉवेल की शानदार साझेदारी की बदौलत 165 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जायडन सील्स और जेसन होल्डर ने घातक गेंदबाजी कर बांग्लादेश को 149 रन पर ढेर कर दिया।
West Indies beat Bangladesh by 16 runs and go 1-0 up in the series!WIvBAN BANvsWI pic.twitter.com/Fd5S0Nqbqs
CRICKETNMORE (cricketnmore) October 27, 2025
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सोमवार (27 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश आमने-सामने थे। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और ठोस शुरुआत की। सलामी जोड़ी ब्रैंडन किंग (33) और एलिक अथानाज़े (34) ने पहले विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर टीम को बढ़िया शुरुआत दी।
हालांकि रदरफोर्ड खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, लेकिन कप्तान शाई होप और रोवमैन पॉवेल ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। होप ने 28 गेंदों में 46 रन बनाए, वहीं पॉवेल ने 28 गेंदों में 44 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 165 रन का लक्ष्य खड़ा किया।