वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार, 17 नवंबर को डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की। गौरतलब है कि ये सीरीज में वेस्टइंडीज की पहली जीत है।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंग्लैंड के लिए विल साल्ट (35 बॉल पर 55 रन) और जैकब बेथेल (32 बॉल पर नाबाद 62 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विल जैक्स ने 12 बॉल पर 25 रन, जोस बटलर ने 23 बॉल पर 38 रन, और सैम करन ने 13 बॉल पर 24 रन बनाकर अहम योगदान किया, जिसके दम पर इंग्लिश टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाने में कामियाब हुई।
इंग्लिश टीम एक बड़ा लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी थी, लेकिन इसके जवाब में एविन लुईस और शाई होप ने वेस्टइंडीज के लिए पहले विकेट के लिए 136 रनों की शानदार साझेदारी करके अपने इरादे साफ कर दिये। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने तूफानी अर्धशतक ठोका। लुईस ने 31 बॉल पर 4 चौके और 7 छक्के ठोककर 68 रन बनाए, वहीं शाई होप ने 24 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के मारकर 54 रनों की पारी खेली।