Advertisement
Advertisement
Advertisement

एविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी और मोती की गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत,इंग्लैंड को पहले वनडे में रौंदा

West Indies vs England 1st ODI Highlights: एविन लुईस (Evin Lewis)  के तूफानी अर्धशतक औऱ गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स...

Advertisement
एविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी और मोती की गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत,इंग्लैंड को पहले वनड
एविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी और मोती की गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत,इंग्लैंड को पहले वनड (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 01, 2024 • 10:06 AM

West Indies vs England 1st ODI Highlights: एविन लुईस (Evin Lewis)  के तूफानी अर्धशतक औऱ गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स  स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 01, 2024 • 10:06 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की टीम 45.1 ओऴर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई।  जिसमें कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 48 रन और सैम कुरेन ने 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। 

Trending

वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा मैथ्यू फोर्डे, जेडन सील्स ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही और 15 ओवर के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 81 रन था। इसके बाद बारिश ने मुकाबले में खलल डाला और फिर वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 157 रन का लक्ष्य मिला। जिसे मेजबान टीम ने 25.5 ओवर में 2 विकेट के गवाकर हासिल कर लिया। 

तीन साल बाद लौटे एविन लुईस ने 69 गेंदों में 94 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और आठ छक्के जड़े। इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने 56 गेंदों में 30 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद औऱ लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया। 

Advertisement

Advertisement