West Indies vs England 1st ODI Highlights: एविन लुईस (Evin Lewis) के तूफानी अर्धशतक औऱ गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की टीम 45.1 ओऴर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 48 रन और सैम कुरेन ने 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका।
वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा मैथ्यू फोर्डे, जेडन सील्स ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।