Advertisement

CPL 2024: एविन लुईस और काइल मेयर्स के 192 रन गए बेकार, 24 पर 4 विकेट गवाकर भी सेंट लूसिया को मिली धमाकेदार जीत

एविन लुईस (Evin Lewis) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) की तूफानी पारियों के बावजूद भी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को सोमवार (2 सितंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबिय़न प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में...

Advertisement
CPL 2024: एविन लुईस और काइल मेयर्स के 192 रन गए बेकार, 24 पर 4 विकेट गवाकर भी सेंट लूसिया को मिली धम
CPL 2024: एविन लुईस और काइल मेयर्स के 192 रन गए बेकार, 24 पर 4 विकेट गवाकर भी सेंट लूसिया को मिली धम (Image Source: CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2024 • 10:01 AM

एविन लुईस (Evin Lewis) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) की तूफानी पारियों के बावजूद भी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को सोमवार (2 सितंबर) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबिय़न प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सेंट लूसिया का सीजन का यह पहला मुकाबला था, वहीं सेंट किट्स की तीन मैच में दूसरी हार मिली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2024 • 10:01 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज लुईस ने इस सीजन का पहला शतक जड़ते हुए 54 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे मेयर्स ने 62 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 92 रन की पारी खेली। 

Trending

सेंट लूसिया के लिए डेविड वीजे 2 विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की शुरूआत खराब रही औऱ 24 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिए गए। इसके बाद भानुका राजपक्षे और टिम सेफर्ट ने पारी को संभाला। राजपक्षे ने 35 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के मारे। वहीं सेफर्ट ने 27 गेंदों में 64 रन (4 चौके,6 छक्के) की पारी खेली। इसके अलावा डेविड वीजे ने 20 गेंदों में नाबाद 34 रन का योगदान दिया। जिसके चलते सेंट लूसिया ने 17.2 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। 

सेंट किट्स के लिए काइल मेयर्स और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट, ओडियन स्मिथ ने 1 विकेट लिया। 

सेंट किट्स को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मेयर्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket


 

Advertisement

Advertisement