Advertisement
Advertisement
Advertisement

एविन लुईस ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 इलेवन, भारत के 6 खिलाड़ियों को दी जगह

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis All Time T20 XI) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी है। रेव स्पोर्ट्ज़ से बातचीत के दौरान चुनी अपनी इस टीम में लुईल ने भारत के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 21, 2022 • 15:20 PM
एविन लुईस ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 इलेवन, भारत के 6 खिलाड़ियों को दी जगह
एविन लुईस ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 इलेवन, भारत के 6 खिलाड़ियों को दी जगह (Image Source: Twitter)
Advertisement

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis All Time T20 XI) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी है। रेव स्पोर्ट्ज़ से बातचीत के दौरान चुनी अपनी इस टीम में लुईल ने भारत के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के तीन, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी है। 

लुईस ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और क्रिस गेल को चुना है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी को रखा है। बतौर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और रविंद्र जडेजा को जगह दी है। 

Trending


गेंदबाजी में राशिद खान और सुनील नारायण दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं औऱ तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर का चयन किया है। 

इसके अलावा लुईस ने कई और सवालों के मजेदार जवाब दिए हैं। 

लुईस ने क्रिस गेल को अपना ऑलटाइम फेवरेट क्रिकेटर बताया है। इसके अलावा राशिद खान को बेस्ट गेंदबाज बताया है, जिसके खिलाफ वह खेले हैं। साथ ही उन्होंने केएल राहुल को अपना फेवरेट कप्तान बनाया है। बता दें कि लुईस आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम का हिस्सा हैं। 

लुईस ने आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 654 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए खेलते हुए लुईस ने 6 मैच में सिर्फ 73 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 55 रन था। 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें लखनऊ की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है।

एविन लुईस की ऑलटाइम टी-20 इलेवन

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

रोहित शर्मा, क्रिस गेल,विराट कोहली, एबी डी विलियर्स,एमएस धोनी,आंद्रे रसेल, रविंद्र जडेजा, राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement