एविन लुईस ने चुनी अपनी ऑलटाइम T20 इलेवन, भारत के 6 खिलाड़ियों को दी जगह (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis All Time T20 XI) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी है। रेव स्पोर्ट्ज़ से बातचीत के दौरान चुनी अपनी इस टीम में लुईल ने भारत के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के तीन, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी है।
लुईस ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और क्रिस गेल को चुना है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी को रखा है। बतौर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और रविंद्र जडेजा को जगह दी है।
गेंदबाजी में राशिद खान और सुनील नारायण दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं औऱ तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर का चयन किया है।