वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल के पहले मैच में ब्रैंडन किंग (Brandon King) और एविन लुईस (Evin Lewis) के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका की तरफ से कप्तान चरित असलंका (Charith Asalanka) और कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली थी लेकिन वो बेकार चली गयी। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला गया था।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन टांगे। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 59(35) रन कप्तान चरित असलंका ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके जड़े। कामिंदु मेंडिस ने 51(40) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। असलंका और कामिंदु ने चौथे विकेट के लिए 82(52) रन की साझेदारी निभाई। कुसल मेंडिस ने 16 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 और भानुका राजपक्षे ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। रोमारियो शेफर्ड ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ और शमर स्प्रिंगर लेने में सफल रहे।