European Cricket Championship: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं उनके रिकॉर्ड उनके कौशल को बयां करते हैं। रन रोकना हो या विकेट लेना शायद ही गेंदबाजी के दौरान ऐसा कुछ काम हो जो जसप्रीत बुमराह नहीं कर सकते हों। गेंदबाजी करते वक्त बुमराह के पास कई ट्रिक्स हैं, वहीं उनका सबसे अलग एक्शन उनकी डिलीवरी को और भी घातक बना देता है।
इस बीच यूरोपियन क्रिकेट लीग से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में गेंदबाज को बुमराह की तरह एक्शन के साथ गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। उनका रन-अप काफी हद तक बुमराह ही जैसा है वहीं उनकी गेंद को रिलीज करना भी बुमराह की याद दिलाता है।
इस क्लिप के सामने आने के बाद फैंस काफी प्रभावित हुए और इस गेंदबाज ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी। वहीं अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
Bumrah lite pic.twitter.com/UAoRfGtoDq
— Hardeep Rawat (@Hardeep19Rawat) September 29, 2021