फाफ डु प्लेसिस ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, 29 साल में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
2 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले गेंदबाज हैं।
इससे पहले ऐसा साल 1989 में हुआ था जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दी पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में गोल्डन डक हुए थे और इसके बाद दूसरी पारी में शतक बनाया था।
यहां वांडर्स स्टेडियम में जारी सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका मेहमान आस्ट्रेलिया को पटखनी देने के करीब बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 344 रनों पर घोषित कर आस्ट्रेलिया को 612 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने तीन विकेट 88 रनों पर ही गंवा दिए हैं।
Trending
Known instances of golden in the 1st inngs followed by 100 in the 2nd:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 2, 2018
F du Plessis v Aus, 2018
M Azharuddin v Pak, 1989
I Botham v Aus, 1981
D Haynes v NZ, 1980
R McCosker v Pak, 1977
G Sobers v Eng, 1968
D Bradman v Eng, 1932-33
J Sinclair v Aus, 1902#SAvAUS