Fans demand to bring kedar jadhav in the playing XI after a dramatic defeat against Mumbai Indians (Image Source: Google)
आईपीएल के 9वें मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक करीबी मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की टीम मैच को आसानी से जीत जाएगी लेकिन अंत में उन्हें मुंबई की खतरनाक गेंदबाजी के आगे घुटने टेकने पड़े।
इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर पर भी सवाल उठाए गए और एक साथ टीम में 4 बदलाव के बाद उनकी काफी आलोचना हुई।
लेकिन इसी बीच ट्वीटर पर हैदराबाद की टीम में शामिल केदार जाधव अचानक से ट्रेंड करने लगे है। कई फैंस ने केदार के पक्ष में ट्वीट करते हुए लिखा कि 2 करोड़ की राशि में खरीदने के बाद उन्हें बेंच पर बैठाने का कोई मतलब नहीं है।