एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रा पर स्टीव स्मिथ ने फिर से टेस्ट क्रिकेट में बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड
30 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न में खेले गए एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हो गया। चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 4 विकेट पर 263 रन बना सकी और और मैच
30 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न में खेले गए एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हो गया। चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 4 विकेट पर 263 रन बना सकी और और मैच ड्रा पर खत्म हुआ। स्कोरकार्ड
मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने कमाल की पारी खेली और 102 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जमाकर कमाल कर दिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी मे ं327 रन बनाए थे तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 491 रन बनाए थे।
Trending
आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के 20 साल के इतिहास में यह दूसरा ही ड्रॉ टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ है। फोटो, देखिए कितनी खूबसूरत हैं इस क्रिकेटर की वाइफ
अपने शतकीय पारी के दौरान स्मिथ ने किया टेस्ट क्रिकेट में कमाल
आपको बता दें कि इस साल टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने 1305 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 76.76 की औसत के साथ रन बनाए हैं। आपको बता दें कि पिछले लगातार 4 साल से स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 70 के औसत के साथ रन बना रहे हैं। फोटो, देखिए कितनी खूबसूरत हैं इस क्रिकेटर की वाइफ
दुनिया में टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाले स्मिथ पहले टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। स्टीव स्मिथ ने लगातार 4 साल से टेस्ट क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन एक कैलेंडर ईयर में बना रहे हैं।
Fewest inns to reach 23rd Test 100...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 30, 2017
59 - Don Bradman
109 - Sunil Gavaskar
110 - STEVE SMITH
122 - Mohd Yousuf
123 - Sachin Tendulkar#Ashes#AusvInd