Advertisement

कोटला में बने धीमी बल्लेबाजी करने के कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर | मैच बचाने की धुन में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम रन बनाने के मामले में 'कछुआ' हो गई है। फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को उसने 481 रनों के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 06, 2015 • 17:26 PM
कोटला में बने धीमी बल्लेबाजी करने के कई रिकॉर्ड
कोटला में बने धीमी बल्लेबाजी करने के कई रिकॉर्ड ()
Advertisement

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर | मैच बचाने की धुन में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम रन बनाने के मामले में 'कछुआ' हो गई है। फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को उसने 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टम्प्स तक तक 71 ओवरों का सामना करते हुए अपनी दूसरी पारी में 71 रन बनाए और कई अनचाहे रिकार्ड अपने नाम किए।

चौथे दिन कुल 149 रन बने। इसमें भारत के दूसरी पारी के 77 रन भी शामिल हैं। धीमी बल्लेबाजी के लिहाज से यह पारी वैश्विक सूची में 11वें स्थान पर है। इस सूची को समृद्ध करने का श्रेय हाशिम अमला के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को जाता है, जिन्होंने सिर्फ एक रन प्रति ओवर ककी गति से रन बटोरे हैं।

कप्तान अमला 207 गेदों का सामना कर 23 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि जनवरी में वनडे मैच में 31 गेंद शतक लगाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले अब्राहम डिविलियर्स ने 91 गेंदों का सामना कर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए हैं।

दोनों ने 29.2 ओवरों की बल्लेबाजी 0.78 के औसत से रन जोड़े। दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई है। दोनों का नाम सबसे धीमी साझेदारी (कम से कम 175 गेंद) की सूची में सबसे ऊपर आ गया है। इससे पहले केल एबॉट और डिविलियर्स ने आस्टेलिया के खिलाफ 0.91 के औसत से रन बनाए थे।

यही नहीं, अमला सबसे धीमे स्ट्राइक रेट (कम से कम 150) वाले बल्लेबाजों की वैश्विक सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अमला ने 11.11 के स्ट्राइकर रेट से रन बनाए हैं। उनसे ऊपर आस्ट्रेलिया के जीएम रिची (10.82) और भारत के यशपाल शर्मा (8.28 )उनसे ऊपर हैं।

साउथ अफ्रीका ने तेम्बा बायुमा (34) और डीन एल्गर (4) के विकेट गंवाए हैं। बायुमा ने 117 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। अमला और बायुमा ने थोड़ा बेहतर खेलते हुए 38.4 ओवरों में 1.13 के औसत से 44 रन बनाए। भारत ने भोजनकाल से पहले ही साउथ अफ्रीका का एक विकेट पांच रनों पर झटक लिया था लेकिन इसके बाद अमला और बायुमा ने बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए चायकाल तक विकेट बचाए रखा।

Trending


अमला ने तो 46 गेंदों का सामना करने के बाद पहला रन लिया था। बायुमा को 49 के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया। इससे पहले पारी की चौथा ओवर लेकर आए अश्विन ने पांच के कुल योग पर डीन एल्गर (4) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। पांचवें दिन साउथ अफ्रीका को कम से कम 90 ओवर खेलने हैं और जीत उससे 409 रन दूर है।

इससे पहले, रहाणे (नाबाद 100) और कप्तान विराट कोहली (88) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 267 रन (घोषित) बनाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 267 रनों पर घोषित की। रहाणे ने पहली पारी में भी 127 रन बनाए थे। दूसरी पारी में रहाणे 206 गेंदों का सामना कर आठ चौके और तीन छक्के लगाए।

दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने भी 88 रनों का योगदान दिया। रिद्धिमान साहा 23 रनों पर नाबाद लौटे। साहा और रहाणे ने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। चौथे दिन भारत ने कोहली का विकेट गंवाया। रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी करने वाले कोहली ने केल एबॉट की गेंद पर पगबाधा होने से पहले 165 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए।

तीसरे दिन स्टम्प्स तक रहाणे 52 और कोहली 83 पर नाबाद लौटे थे। भारत ने 81 ओवरों का सामना किया था और 100.1 ओवरों के बाद पारी घोषित की। साउथ अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्कल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इमरान ताहिर और एबॉट को एक-एक सफलता मिली।

रहाणे एक टेस्ट की दोनों पारियो में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय हैं। रहाणे के अलावा विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने इससे पहले यह कारनामा किया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 126 रनों पर समेट दिया था।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS