वर्ल्ड रैकिंग नें नंबर 8 पर काबिज पाकिस्तान की टीम रविवार को मौजूदा चैंपियन और चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ एजबेस्टन में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का अपना पहला मैच खेलेगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी माना जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान की टीम में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत की जीत की राह में रोड़ा बन सकते हैं। आइए जानतें हैं उन पाक के उन पांच खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ा कर सकते हैं।
बाबर आजम
22 वर्षीय युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने प्रदर्शन से हर किसो को प्रभावित किया है। बाबर ने पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वन डे मैचों में तीन शतक जड़े थे। इसके अलावा टेस्ट मैच में भी 90 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वह अब तक खेले गए 26 वन डे मैचों में 55 की औसत से 1322 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। अगर पाकिस्तान को भारत को हराना है तो बाबर को इस में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप



