IND vs PAK: पाकिस्तान के ये पांच खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया की नाक में दम
वर्ल्ड रैकिंग नें नंबर 8 पर काबिज पाकिस्तान की टीम रविवार को मौजूदा चैंपियन और चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ एजबेस्टन में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का अपना पहला मैच खेलेगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी
वर्ल्ड रैकिंग नें नंबर 8 पर काबिज पाकिस्तान की टीम रविवार को मौजूदा चैंपियन और चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ एजबेस्टन में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का अपना पहला मैच खेलेगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी माना जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान की टीम में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत की जीत की राह में रोड़ा बन सकते हैं। आइए जानतें हैं उन पाक के उन पांच खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ा कर सकते हैं।
बाबर आजम
Trending
22 वर्षीय युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने प्रदर्शन से हर किसो को प्रभावित किया है। बाबर ने पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वन डे मैचों में तीन शतक जड़े थे। इसके अलावा टेस्ट मैच में भी 90 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वह अब तक खेले गए 26 वन डे मैचों में 55 की औसत से 1322 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। अगर पाकिस्तान को भारत को हराना है तो बाबर को इस में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
शोएब मलिक
मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक अच्छे फॉर्म में हैं। मलिक साल 2002 में पहली बार पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत की थी। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था और घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत के महामुकाबले में पाक टीम को मलिक से बहुत उम्मीदें होंगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
फहीम अशरफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए डैब्यू करने से पहले ही फहीम अशरफ का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। 23 वर्षीय फहीम बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे थे। 9 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फहीम ने मुश्किल में फंसी पाकिस्तान की टीम को मैच जीताया। उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। खास बात तो यह है कि उनकी मुख्य भूमिका गेंदबाज की रहेगी।
मोहम्मद आमिर
2016 एशिया कप में ढाका में हुए मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर की धज्जियां उधेड़कर रख देने वाले मोहम्मद आमिर इस बार भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। एजबेस्टन में भारत को शुरूआती झटके देने की जिम्मेदारी आमिर पर ही होगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
सरफराज अहमद
सरफराज अहमद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान हिस्सा ले रहे हैं। सरफराज को मध्यक्रम में अहम किरदार निभाने के साथ-साथ टीम में फिनिशर की भूमिका भी निभानी पड़ेगा। भारत के खिलाफ अगर उन्हें अपनी टीम को जीत दिलानी है तो उन्हें बड़ी कप्तानी पारी खेलनी होगी।
(सौरभ शर्मा)