Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत ने खराब फॉर्म को लेकर तोड़ी चुप्पी,धोनी को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान

कोलकाता, 11 सितम्बर | भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी का सम्मान करते हैं और जब पूर्व कप्तान के साथ उनकी तुलना की जाती है तो वह इस पर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 11, 2019 • 17:20 PM
Rishabh Pant
Rishabh Pant (IANS)
Advertisement

धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है और उनकी जगह पंत को टीम में जगह मिली है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 15 सिंतबर को धर्मशाला से हो रही है।

यहां एक कार्यक्रम में आए पंत ने धोनी के ऊपर सवाल पर कहा, "मैं धोनी को प्यार करता हूं। मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं और एक बार में एक ही मैच पर अपना ध्यान लगाए हूं। मैं हर दिन सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं।"

Trending


पंत ने कहा कि वह अपने देश के लिए मैच विजेता खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "टीम ने वेस्टइंडीज में काफी अच्छा किया है। मैं अपने आप में सुधार करने की कोशिश कर रहा हूं और एक ऐसा खिलाड़ी बनने की कोशिश में हूं जो अपनी टीम को मैच जिता सके।"

पंत से जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "हमने अच्छी तरह अभ्यास किया और अच्छी मानसिकता में हैं। हमारी कोशिश अच्छा करने की होगी।"

पंत ने माना की टीम को घर में खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम काफी मजबूत है।

उन्होंने कहा, "हमारी रणनीति अच्छी चल रही है। हमें घर में खेलने का फायदा होगा लेकिन वह अच्छी टीम है।"
 



Cricket Scorecard

Advertisement