एलन बॉर्डर ने कोहली के आक्रमक रवैये पर कही ऐसी बात जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमा होगा निराश Images (Twitter)
20 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने विराट कोहली के आक्रमक रवैये को लेकर अपनी राय दी है। एलन बॉर्डर ने कोहली के बारे में कहा कि वर्तमान में क्रिकेट को विराट जैसे खिलाड़ी ही यकिनन जरूरत है। आरसीबी को आईपीएल ऑक्शन में मिला तीन सबसे खतरनाक हिटर, जानिए
एलन बॉर्डर ने सीधे तौर पर अपने बयान में कहा कि विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर काफी जज्बाती रहते हैं और अभी के क्रिकेट में जज्बाती वाले खिलाड़ी का होना बेहद जरूरी है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद दोनों की काफी आलोचना हुई थी।