Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूर्व बल्लेबाज इयान हिली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड में शामिल होने का मिला प्रस्ताव

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हिली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बोर्ड में शामिल होने को लेकर प्रस्ताव मिला है। हिली ने एसईएन ट्रैक रेडियो के ब्रिस्बेन ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में कहा, "हां, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड...

Advertisement
Ian Healy
Ian Healy (Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Oct 14, 2020 • 01:57 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान हिली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) बोर्ड में शामिल होने को लेकर प्रस्ताव मिला है। हिली ने एसईएन ट्रैक रेडियो के ब्रिस्बेन ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में कहा, "हां, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड से मेरे पास प्रस्ताव आया है।"

IANS News
By IANS News
October 14, 2020 • 01:57 PM

द आस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व विकेटकीपर माइकल कैस्प्रोविच का स्थान लेंगे जिन्होंने 11 साल के बाद इस साल की शुरुआत में बोर्ड को छोड़ दिया था। दोबारा चुनाव होने से पहले कैस्प्रोविच के पास 12 महीने हैं।

Trending

ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 टेस्ट मैच, 168 वनडे खेलने वाले हिली ने कहा, "यह क्वींसलैंड द्वारा प्रस्तावित किया गया है। छह राज्य निदेशक के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "बोर्ड है उसमें (क्वींसलैंड) कैस्प्रोविच नहीं हैं जिन्होंने 11 साल बाद बोर्ड को अलविदा कह दिया। क्वींसलैंड ने कहा है कि अगर मैं चाहूं तो वो मुझे इस पद के लिए नामांकित कर सकते हैं। मुझे बस देखना है कि मेरे पास समय है कि नहीं।"

उन्होंने कहा, "मैं इस प्रस्ताव के बारे में गंभीरता से सोच रहा हूं। हमारे पास दो और विकल्प हैं, क्रिस सिम्पसन और जोन डूले लेकिन वो लोग इस समय काफी व्यस्त हैं। मुझे लगता है कि तीन विकल्पों में से मैं सबसे सही रहूंगा।"
 

Advertisement

Advertisement