Cricket Image for Former England Cricketer Andrew Flintoff Selects His All Time Xi (Image Source: Google)
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने हाल ही में अपनी फेवरेट ऑल-टाइम इलेवन का चुनाव किया था। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी ऑल-टाइम इलेवन में खुदको तो शामिल किया ही इसके अलावा उन्होंने 11 के 11 खिलाड़ी इंग्लैंड के ही चुने थे। ऐसा करने के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
एक यूजर ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को ट्रोल करते हुए लिखा था, 'एंड्रयू फ्लिंटॉफ मेरे पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन यहां पर उन्होंने शराब पी है।' दूसरे यूजर ने लिखा था, ' ये एंड्रयू फ्लिंटॉफ की फेवरेट ऑल-टाइम इलेवन नहीं है ये ड्रंक एंड्रयू फ्लिंटॉफ की प्लेइंग इलेवन है।' एक ने लिखा, 'कोई फ्लिंटॉफ को ये बताना भूल गया कि आप दूसरे देशों से भी खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।'


