India vs Australia:ऑस्ट्रेलिया दौरै पर गए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया था। विराट कोहली ने कहा था कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं आ रहे हैं इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। विराट कोहली के इस कमेंट के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने रिएक्ट किया है।
आशीष नेहरा ने कहा, 'सभी की तरह, मैं भी हैरान और निराश हूं। मुझे यह चीज समझ में नहीं आई। आप रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं और विराट कोहली कह रहे हैं कि उन्हें कुछ पता नहीं है। मेरे लिए, यह बहुत दुखद है। आज के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। आपके पास टेक्नोलॉजी उपलब्ध है और इस मामले में संबंधित लोगों के बीच ठीक से बात होनी चाहिए थी।'
विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर कहा था कि, 'टीम के सिलेक्शन से पहले हमें ईमेल मिला था कि वह उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। मेल में कहा गया था कि रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी। ईमेल में उसी चोट से संबंधित जानकारियां भी साझा की गई थीं। शुरुआत में हमें लगा कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगें। लेकिन इसके बाद वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आए।'