Cricket Image for Former India Leg Spinner Bs Chandrasekhar Stable (Former India leg-spinner BS Chandrasekhar ( Photo Source: ICC Twitter))
पूर्व भारतीय स्पिनर बीएस चंद्रशेखर (BS Chandrasekhar) को बोलने में परेशानी और सुस्ती की शिकायत के बाद सोमवार सुबह यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया था लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें आईसीयू से निकाल दिया जाएगा।
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह जल्द ही इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से शिफ्ट कर दिए जाएंगे। चंद्रशेखर की पत्नी सांध्या चंद्रशेखर भगवत ने भी कहा है कि उनके पति की हालत में सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा, "चंद्रशेखर ठीक हो रहे हैं और दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वह भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच देख रहे थे कि तभी उन्हें स्पीच में परेशानी में हुई, इसलिए हम उन्हें अस्पताल ले आए।"