Advertisement

'वो क्लब लेवल का क्रिकेटर भी नहीं है', बाबर आज़म के बाद आमिर सोहेल ने भी सुनाई मोहम्मद नवाज को खरी-खोटी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल ने मोहम्मद नवाज पर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उनका मानना है कि नवाज एक क्लब लेवल के क्रिकेटर भी नहीं हैं।

Advertisement
'वो क्लब लेवल का क्रिकेटर भी नहीं है', बाबर आज़म के बाद आमिर सोहेल ने भी सुनाई मोहम्मद नवाज को खरी-ख
'वो क्लब लेवल का क्रिकेटर भी नहीं है', बाबर आज़म के बाद आमिर सोहेल ने भी सुनाई मोहम्मद नवाज को खरी-ख (Mohammad Nawaz)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 28, 2023 • 01:44 PM

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच बीते शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया था जिसमें पाकिस्तान को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) पर काफी भड़क गए थे और उन पर बीच मैदान पर गुस्सा करते नजर आए थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 28, 2023 • 01:44 PM

आपको बता दें कि सिर्फ बाबर आज़म ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल भी मोहम्मद नवाज़ के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं और उन्होंने भी नवाज़ को लेकर खरी-खोटी सुनाई है। आमिर सोहेल ने तो यह तक कहा है कि वह मोहम्मद नवाज़ को कभी भी पाकिस्तान टीम में नहीं देखना चाहते थे और वह एक क्लब लेवल के क्रिकेटर भी नहीं हैं।

Trending

सोहेल खान ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'नवाज के बारे में जब-जब बात होती थी कि उसे खिलाना है... मैं सहमत नहीं था। उसकी वजह ये है कि दो बार आज के मैच से पहले नवाज बैटिंग कर रहे थे। काफी सारे बॉल बाकी थे... ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के खिलाफ और आज फिर। आज 46वें ओवर में वो आउट हुए। 24 बॉल बचे थे। 24 गेंदों पर ये 15 रन भी करते तो काफी अंतर आ जाता। इसके बाद उनकी बॉलिंग देखे वो एक क्लब लेवल का क्रिकेट भी नहीं है और आप उसे पाकिस्तान के लिए खेलने ले आए।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक नवाज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह अब तक विश्व कप 2023 में पांच मुकाबले खेल चुके हैं जिसे दौरान उनके बैट से महज 20.25 की औसत से कुल 81 रन निकले हैं। नवाज़ का बॉलिंग प्रदर्शन भी बेहद खराब है। उन्होंने टीम के लिए 5 मैचों में महज 2 विकेट चटकाए हैं, जिस वजह से उनकी आलोचनाएं हो रही है।

Advertisement

Advertisement