पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने छठे वर्ल्ड कप मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। इस मैच में दोनों टीमों से कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन एक ऐसी घटना भी थी जिसने पाकिस्तान को मैच में पीछे धकेल दिया और वो था शादाब खान का चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना।
शादाब खान को शुरुआती ओवर्स में ही चोटिल होकर बाहर होना पड़ा जिसके चलते उसामा मीर को उनकी जगह कन्कशन सब्टिट्यूट के रूप में शामिल किया गया। अब शादाब के बाहर जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर उमर गुल ने कुछ सवाल उठाए हैं। गुल ने कहा है कि शादाब खान ने उनकी चोट का झूठा बहाना बनाकर मैच से पीछा छुड़वाया।।
उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए कहा, 'हमें नहीं पता कि उन्हें किस तरह की चोट लगी है, लेकिन कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल तब उठाए जाते हैं जब आप गिरते हैं, चोट का बहाना बनाते हैं, बाहर चले जाते हैं, फिजियो आपकी जांच करता है और थोड़ी देर बाद आप किनारे पर लोगों से बात करते हैं, फिर अंदर चले जाते हैं।”
Umar Gul suggesting Shadab Khan was faking his injury against South Africa (video courtesy ARY) #CWC23 #PAKvSA pic.twitter.com/wi7Nw6Vgrl
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) October 28, 2023