आईपीएल 2025 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का फॉर्म काफी खराब रहा है। इस फॉर्म के चलते उनकी आलोचना भी हो रही है और इस बीच पाकिस्तान से भी उनके लिए चेतावनी आई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने यशस्वी जायसवाल को उनके हाल के खराब फॉर्म को लेकर पृथ्वी शॉ की तरह ना बनने की सलाह दी है।
बासित ने जायसवाल की स्थिति की तुलना पृथ्वी शॉ के करियर के संघर्ष से की और उन्हें अपना आत्मविश्वास वापस पाने और स्थिति के और बिगड़ने से पहले फॉर्म में वापस आने के लिए प्रोत्साहित किया है। 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कभी भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे माने जाने वाले जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की 1-3 टेस्ट सीरीज़ हार के बाद से अपने प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी है। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ सिर्फ़ एक अर्धशतक छोड़ दें तो उनका बल्ला खामोश ही रहा है।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "जायसवाल का पेट भरा हुआ है, लेकिन लगता है कि वो क्रिकेट से विचलित हैं। क्रिकेट में आपको रुलाने की ताकत है। पृथ्वी शॉ को ही देख लीजिए। ये आपको भी रुला सकता है। खेल को जुनून और प्यार से अपनाइए।"