IPL 2021: कई खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद BCCI ने आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। आईपीएल 2021 के टल जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) की बेटियों ने पिता के नाम इमोशनल संदेश लिखा है।
डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नन्ही बेटियों द्वारा बनाया गया स्केच शेयर किया है। वॉर्नर की बेटियों ने पिता के लिए प्यारा सा स्केच बनाते हुए लिखा, 'घर जल्दी वापस आ जाओ पापा, हम आपको बहुत याद कर रहे हैं। हमें आपसे बेहद प्यार है। इवी, इंडी, इसला की तरफ से ढेर सारा प्यार।'
वॉर्नर की नन्हीं बेटियों ने इमोशनल मैसेज से सभी का दिल जीत लिया है। वहीं तीनों बच्चियों को उम्मीद है कि उनके पापा जल्द उनके पास ऑस्ट्रेलिया वापस आ जाएंगे। मालूम हो कि डेविड वॉर्नर की तीन बेटियां हैं जिनके नाम इवी मे, इंडी रे और इसला रोज है। वॉर्नर अपनी बच्चियों से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया है।