टीम में जगह नहीं मिलने पर इस क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का एलान
23 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। यूएई के पूर्व कप्तान अमजद जावेद ने शनिवार (22 दिसंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। जावेद ने अपने इंटरनेशनल करियर यूएई के लिए 15 वनडे औऱ 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। जावेद...
23 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। यूएई के पूर्व कप्तान अमजद जावेद ने शनिवार (22 दिसंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। जावेद ने अपने इंटरनेशनल करियर यूएई के लिए 15 वनडे औऱ 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
जावेद ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुएत साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे मैच से की थी। इस साल ही उन्होंने नामिबिया के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उनके करियक के बेस्ट प्रदर्शन में से एक प्रदर्शन 2015 वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। जावेद ने आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 60 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
Trending
अमजद जावेद ने अपने संन्यास की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।
जावेद ने अपने संन्यास के पीछे के कारण का भी खुलासा किया। स्पोर्ट्स 360 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मौजूदा यूएई की टीम में जगह नहीं बन पाने के चलते उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
Never easy but it’s time to take retirement from UAE cricket and enjoy watching it as a fan. Would like to thanks @EmiratesCricket @ACCMedia1 @ICC for providing a platform to lead and represent UAE at the highest level.
— Amjad Javed (@amjadjaved) December 22, 2018