बेंगलुरू टेस्ट : चौथा दिन भी चढ़ा बारिश की भेंट
बेंगलुरू, 17 नवंबर | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एम. ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को
बेंगलुरू, 17 नवंबर | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एम. ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को सुबह से मौसम खुला हुआ था, लेकिन गीले मैदान के कारण मैच शुरू नहीं किया जा सका, वहीं अपराह्न में फिर से शुरू हुई बारिश के कारण अंतत: दिन का खेल रद्द करने का निर्णय लिया गया।
अब तक सिर्फ पहले दिन का खेल हो सका है, जिसमें भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 214 रनों पर समेटने के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। मुरली विजय 28 और शिखर धवन 45 रन बनाकर नाबाद हैं।
Trending
साउथ अफ्रीका के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे अब्राहम डिविलियर्स (85) ने सर्वाधिक योगदान दिया।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चार-चार विकेट चटकाए।मोहाली में हुआ पहला टेस्ट जीतकर भारत चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।
(आईएएनएस)