Washington Sundar's Father Slams Selectors: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाकर भारत को हार से बचाने वाले वॉशिंगटन सुंदर को लेकर उनके पिता का बड़ा बयान सामने आया है। वॉशिंगटन सुंदर के पिता मणि सुंदर का कहना है कि चयनकर्ता उनके बेटे के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं, जबकि बाकी खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जाते हैं। उन्होंने सुंदर को लगातार पांच से दस मैचों तक मौका देने की मांग की और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस पर भी सवाल उठाए।
ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर के शानदार शतक (101* रन, 206 गेंद) ने टीम इंडिया को हार से बचाया। KL राहुल और शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद मुश्किल पिच पर सुंदर ने रविंद्र जडेजा के साथ 203 रन की नाबाद साझेदारी कर तीन घंटे तक इंग्लिश गेंदबाज़ों को रोके रखा और भारत के लिए ड्रॉ सुनिश्चित कराया।
लेकिन इसी दमदार पारी के बाद सुंदर के पिता मणि सुंदर ने चयनकर्ताओं पर पक्षपात का आरोप लगाया। मणि सुंदर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "वॉशिंगटन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन लोग उसके प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। बाकी खिलाड़ियों को लगातार मौके मिलते हैं, लेकिन मेरे बेटे को नहीं। उसे चौथे टेस्ट की तरह नंबर 5 पर बैटिंग करनी चाहिए और लगातार पांच-दस टेस्ट में मौका मिलना चाहिए। हैरानी की बात है कि उसे इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने का मौका तक नहीं मिला।"